श्योपुर: कलारना पंचायत के ग्राम सलापुरा में भ्रष्टाचार चरम पर है। सलपुरा के सचिव द्वारा पंचायत सम्बंदित कार्य करवाने पर आदिवासियों द्वारा ली जा रही है रिसवत।
इसके बाद भी उनका काम नही हो पा रहा है। जबकि सभी आदिवासी बहन भाई पात्रता में आते है ऐसे भृष्ट सचिव पर नियम विरुद्ध कार्ये करने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाये।
मध्यप्रदेश श्योपुर से आनंद सिंह यादव की रिपोर्ट Yadu News नेशन