शपथ ग्रहण समारोह 2022-2024

बंगोमुंडा (वर्धमान जैन): आज दिनाक 06-05-2022 को परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के शूशिष्य मुनि श्री प्रशांत कुमार जी ठाणा 2 के सानिध्य में बगोमुंडा तेरापंथ भवन में ओड़ीसा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा बर्ष 2022-24 के नव मनोनीत अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार जी जैन ने अपने पदाधिकारियों के साथ शपथ ग्रहण किया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि श्री प्रशांत कुमार जी के नमस्कार महामंत्र द्वारा किया गया । मंगलाचरण बगोमुंडा महिला मंडल से श्रीमती उज्जवल देवी जैन ने किया। बगोमुंडा सभा के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश जी जैन ने सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन किया।

श्री मुकेश जी जैन ने विगत वर्षो में प्रांतीय सभा द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में सबको अवगत कराया। महासभा के कार्यसमिति सदस्य श्री केशव नारायण जैन एवं टिटलागढ़ नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती ममता जैन ने अपने विचार प्रस्तुत किए ।

मुनि श्री कुमुद कुमार जी ने अपने अनमोल वचनों से प्रांतीय सभा के कार्यों को सराहा एवं ज्ञानशाला के सुचारू रूप से चलाने हेतु जोर देते हुए प्रांतीय सभा एवं स्थानीय सभाओं को नई ऊर्जा प्रदान की।


ओड़ीसा प्रांतीय सभा के वरिष्ठ सलाहकार एवं चुनाव अधिकारी श्रीमान तुलसीराम जी जैन ने चुनाव प्रणाली संबंधित जानकारी देते हुए नव मनोनीत अध्यक्ष को नियुक्ति पत्र भेट किए एवं शपथ पाठ कराएं। मुकेश जी के शपथ पाठ के पश्चात उन्होंने अपने पदाधिकारियों को शपथ पाठ कराते हुए अपने आने वाले दिनों में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में भी जानकारी प्रदान की ।


टीटलागढ नगर पालिक अध्यक्षा श्रीमती ममता देवी जैन, बगोमुंडा ब्लॉक वाइस चेयरमैन श्री केशव नारायण जैन, वार्ड मेंबर कृष्णा देवी जैन को साहित्य भेंट किया गया । मुनि श्री प्रशांत कुमार जी ने अपने उद्बोधन में प्रांतीय सभा के कार्यों की सराहना करते हुए मंगल मार्ग दर्शन प्रदान किया।बगोमुंडा सभा से श्री अशोक जैन एवं ज्ञानशाला प्रभारी भाई बिरेन्द जैन ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रांतीय सभा उपाधक्ष्य श्री मनोज कुमार जैन जी ने आभार ज्ञापन किया। मंच का कुशल संचालन प्रांतीय सभा के महामंत्री अनूप कुमार जैन ने बड़ी कुशलता पूर्वक किया।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in