रायपुर: तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 72 कि.मी. की दूरी पर बसे गांव ग्राम धनोरा के आश्रित ग्राम पिपलखुटा जाने के रास्ते पर बनी रपटा के उखड़ जाने और नदी पर पुलिया नहीं बनने से लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है की रपटे का निर्माण सन 2008 में किया गया था, जो की 2012 में नदी पर ज्यादा पानी या बाढ़ आने पर टूट बिखर गया। सरपंच सचिव भी यह समस्या को अनदेखा कर रहे है। फिर भी इसे सुधारने या बनाने की जरूरत नही समझते।
आखिरकार कब तक ग्रामीणों राहगीरों को इस परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, यह बता पाना मुश्किल है। ग्रामीणों का यह भी कहना है , की अनेको बार इस विषय में शासन प्रसाशन को आवेदन देकर अवगत कराया गया है। इसके बावजूद भी अभी तक कोई पहल नही किया गया।
छततीसगढ़ स्टेट ब्योरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation
I’m really inspired with your writing abilities as neatly as with the layout for your weblog. Is this a paid theme or did you customize it yourself? Anyway keep up the excellent high quality writing, it is uncommon to look a great weblog like this one these days!