फतुहा : फतुहा में ईद के पवित्र पर्व पर देशवासियों को भाईचारे, प्रेम, सौहार्द, शांति अमन चयन के लिए शुभकामना। इस अवसर पर फतुहा नगर परिषद के मुख्य पार्षद श्रीमती रूपा कुमारी के प्रतिनिधि टुनटुन यादव, पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप, राजद नेता मोहम्मद कुदुस, सरफराज, चुन्नू, संजय यादव उर्फ चन्गरु जी, सुधीर यादव, कल्लू जी के साथ प्रदेश महासचिव राजद श्यामनंदन कुमार यादव ने गले मिलकर शुभकामना दिया।