प्रतापगढ (सुरेश यादव): दिव्यागजन की बुलंद आवाज भारतीय दिव्याग युनियन के अध्यक्ष नीटू कश्यप द्वारा दिव्यागजन हित मे पिछले कई वर्षो से किए जा रहे उल्लेखनीय योगदान के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष महोदया श्रीमती विमला बाथम जी द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया देकर सम्मानित किया गया । बता दें कि नीटू कश्यप दिव्याग होने के बावजूद भारतीय दिव्याग युनियन संगठन बनाकर दिव्यागजन के अधिकार के लिए पिछले कई वर्षो से आवाज उठा रहे हैै। जिलास्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक धरना-प्रदर्शन और मांग पत्र संबंधित विभाग को सौप कर दिव्यागजन की समस्या और सुविधा के लिए आवाज उठा रहे है । नीटू कश्यप की इमानदारी और मेहनत लग्न के चलते प्रदेश स्तर पर भारतीय दिव्याग युनियन विस्तार कर रहा है और लोगो के बीच विश्वसनीय संगठन के रुप मे तैयार हो रहा है । आज भारी संख्या मे दिव्यागजन नीटू कश्यप के सराहनीय कार्य को देखते हुए भारतीय दिव्याग युनियन से जुड़ रहे है नीटू कश्यप सराहनीय कार्य को देखते हुए उन्हे सम्मानित किया गया इस सम्मान पर खुशी व्यक्त करते हुए भारी संख्या मे लोगो ने बधाई दी है ।