गरियाबंद: युवाओ के प्रयास से ग्राम पंचायत- मर्दाकला के आश्रित ग्राम – कारी डोंगरी में बिजली लगा जिससे कि ग्रामीणों में खुशी की लहर ,ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार 15 वर्ष तक थी ,क्षेत्रीय विधायक, संसदीय सचिव ,सांसद ,होते हुए विगत 20 वर्षों से ग्राम- कारी डोगरी में मांग करते आ रहे थे,,लेकिन किसी ने नहीं किया लेकिन आज युवाओं के प्रयास से हमारी कांग्रेस सरकार ने ग्राम -कारीडोगरी में लाइट पहुंचाया है, ज्ञात हो कि ग्राम- कारी डोंगरी के सभी , बुजुर्गों युवाओं , ग्रामीणों द्वारा बिजली नहीं होने की बात , युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष एवं वैद्यराज संघ जिला सचिव गरियाबंद – यशवंत कुमार यादव जी , युवा ग्राम अध्यक्ष मोहदा- नुतन मरकाम ,को अवगत कराया उसके बाद सभी युवाओं ने, प्रभारी मंत्री तक बात रखें युवाओं ने प्रयास किए जिसके फल स्वरुप आज विगत 20 वर्षों से मांग कर रहे ग्रामीणों की मांग , आज श्री भूपेश बघेल जी की सरकार हमारी कांग्रेस सरकार ने पूरा किया है, और आज चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर ग्राम- कारी डोगरी में लाइट पहुंचा जिससे सभी ग्रामीणों में खुशी की लहर है । आगे यशवंत कुमार यादव ने कहा की अब लाइट पहुंचने से ग्राम -कारी डोंगरी का डेवलपमेंट होगा, ग्रामीणों को लाइट, स्कूली छात्र छात्राओं को लाइट में पढ़ने को मिलेगा । किसानी अच्छा होगा, एवं सभी लोगों का आर्थिक स्थिति और अच्छी मजबूत हो सकती है सभी ग्रामीणों द्वारा – युवा कांग्रेस ग्रुप का आभार व्यक्त किया है एवं- यशवंत कुमार यादव जी ने मुख्यमंत्री माननीय-श्री भूपेश बघेल जी, और प्रभारी मंत्री माननीय श्री अमरजीत भगत जी, एवं मुख्य कार्यपालन अभियंता जिलाधिकारी विद्युत विभाग गरियाबंद, एवं सहायक यंत्री विद्युत विभाग मैनपुर का आभार व्यक्त किया है । आज इस अवसर पर प्रमुख रूप से , वैद्यराज संघ जिलाअध्यक्ष गरियाबंद-श्री कल्याण सिंह नेताम,युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष एवं वैद्यराज संघ जिला सचिव गरियाबंद- यशवंत कुमार यादव, आदिवासी बिंद्र नवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष- हुमन नागेश, युवा ग्राम अध्यक्ष मोहदा -नुतन मरकाम, युवा कांग्रेस ब्लॉक सह सचिव -नेपाल सोरी ,युवा कांग्रेस ग्राम अध्यक्ष- मर्दा कला बलिराम नेताम, युवा ग्राम अध्यक्ष धवलपुर- चुन्नू कुमार यादव, श्रीमती अहिल्याबाई नेताम वार्ड नंबर 9 पंच, श्रीमती चैतीन बाई नागेश वार्ड नंबर 10 पंच, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता- दुलार नेताम, राम सिंह नेताम, जग मोहन नागेश, रमाकांत पटेल, गयाराम नागेश, बैसाखु राम नागेश, गौतम नागेश,नकछेड़ा नेताम, रायसिंह नागेश , नकूल नागेश, भुनेश्वर पटेल, नरोत्तम नागेश, महेश नेताम, कृष्णा नागेश, नरसिंह नागेश, रामेश्वर नेताम, ललित नागेश, नुमेश नागेश, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं छोटे-छोटे बच्चे भी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation