देवरिया (आशुतोष यादव): जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल सोनकर ने बताया कि आज ‘सुरक्षा वारियर्स’ कार्यक्रम महिला थाना एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के कार्यालय में आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को महिला सुरक्षा से जुड़े विभिन्न उपायों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। जिला परिवीक्षा अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में महिलाओं तथा बालिकाओं के सुरक्षा मुद्दों तथा उनकी सुरक्षा को भेदने वाले संदिग्ध स्थानों की पहचान कर उसकी सूचना ग्राम प्रधान, खंड विकास अधिकारी, स्थानीय पुलिस, जिला परिवीक्षा अधिकारी कार्यालय, 181 वूमेन हेल्पलाइन नंबर, वन स्टॉप सेंटर में दी जा सकती है। सुरक्षा वारियर्स के रूप में महिलाएं, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग, सेवानिवृत्त व्यक्ति आदि सभी शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम में सीडीपीओ दयाराम, उप निरीक्षक अनीता, सरोजिनी वर्मा, महिला हेड कांस्टेबल एवं आरक्षी, वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक नीतू भारती, मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल, कमलावती देवी, पुष्पा देवी सहित अन्य आंगनबाडी कार्यकत्री एवं महिला कार्मिक उपस्थित रहे।