भिवंडी (सुरेश यादव): उत्तर प्रदेश मे चल रहे विधानसभा चुनाव मे प्रचार के लिए भारी संख्या मे भिवंडी से समाजवादी पार्टी के नेता इन दिनो उत्तर प्रदेश मे डटे है है । हाल ही मे भिवंडी पूर्व विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक र ईश शेख आजमगढ जिले मे चुनाव लड रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार कर लौटे है ।समाजवादी पार्टी ने जौनपुर सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरशद खान को प्रत्याशी बनाया है । अरशद खान के प्रचार के लिए भिवंडी समाजवादी पार्टी के सचिव इस्माईल रंगरेज अपनी टीम के साथ सदर विधानसभा के विभिन्न गांव मे प्रचार कर रहे है । समाजवादी पार्टी भिवंडी के सचिव इस्माईल रंगरेज ने बताया कि अरशद खान के पक्ष मे सदर सीट पर चुनावी हवा चल रही है लोगो को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर विकास को लेकर पूरा भरोसा है और लोगो को यह यकीन हो चला है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश का चतुर्मुखी विकास होगा । इस्माईल रंगरेज ने कहा कि जनता के लगाव को देखते हुए स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश मे बदलाव होने जा रहा है और जौनपुर सदर की जनता बेहतरीन नेता अरशद खान को विधानसभा मे भेजने की तैयारी कर चुकी है ।