देवरिया (आशुतोष यादव): जनपद में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज पथरदेवा विकासखंड में श्री राधेकृष्ण इंटरमीडिएट कालेज पथरदेवा के प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पथरदेवा विधानसभा के प्रेक्षक मीना नागराज थी। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रेक्षक मीना नागराज, खंड विकास अधिकारी श्री सुरेश प्रताप गौतम , खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। राधे कृष्ण इंटरमीडिएट कॉलेज पथरदेवा की छात्रा कुमारी स्वीटी यादव, रिया सिंह एवं आंचल ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया । कुमारी दिशा गुप्ता, सबीना खातून एवं समीना अंसारी ने स्वागत गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके पश्चात प्रेक्षक ने छात्रों द्वारा बनाई गई मतदाता जागरूकता संबंधी रंगोली एवं मेहंदी का निरीक्षण किया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रिया, गुड़िया, रिया, सबीना, अनु, दिशा, अमृता, आंचल, संजना, खुशी, रोशनी, सिमरन, अंशु, तनु, सुहानी निधि और स्नेहा ने प्रतिभाग किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रिया गुप्ता, दिशा गुप्ता, पुष्पांजलि,रिया,उमंग यादव,शिवम यादव, आंचल गोंड के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने विभिन्न समूहों में रंगोली बनाई।
प्रधानाचार्य अर्जुन यादव ने स्वागत भाषण द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए उपस्थित जन समुदाय को मतदान हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से निकलने का आह्वान किया। शिक्षक संकुल उमाशंकर द्विवेदी ने मतदाता जागरूकता संबंधी कविता की प्रस्तुति दी। फिजा और अंशिका सिंह ने स्लोगन एवं गीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधी अपील की। दिशा गुप्ता, रिया जयसवाल, अनु जयसवाल,सबीना धारती सुनहरी, अनु,रिया,मानसी एवं दिशा ने चलो मतदान करे गीत पर मतदान संबंधी नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात जनपद के स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को मतदान की शपथ दिलाई गई। पथरदेवा ब्लॉक के स्वीप नोडल केशव प्रताप शाही ने समस्त आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कार्यक्रम की सार्थकता इसी में है जब हम 80% मतदान का लक्ष्य प्राप्त कर लें। कार्यक्रम का संचालन संकुल शिक्षक सुनील त्रिपाठी एवं रीना सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रेक्षक महोदय द्वारा हस्ताक्षर अभियान द्वारा मतदान की शपथ एवं मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर प्रेक्षक समेत समस्त अधिकारीगण छात्र-छात्राओं ने सेल्फी ली।खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र ने अध्यक्षीय भाषण में सबको 3 मार्च को मतदान करने की बात करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक पारस यादव, प्रियंका कुमारी,रामबालक सिंह,गोविंद पांडेय,साक्षी राव,संजना यादव, सत्या यादव,सुमन कुमार दुबे,सूर्या सिंह,सनी,राज आदि उपस्थित रहे।