वैशाली: राजापाकर प्रखंड अंतर्गत गौसपुर पंचायत के अहिआई गांव में लक्ष्मी भगत के आवास पर गरीबों के मसीहा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार ने किया। जबकि संचालन समाजसेवी हरेंद्र ठाकुर ने किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मौके पर समाजसेवी, बुद्धिजीवी, शिक्षित लोगों ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। सभा को संबोधित करते हुए अजय मालाकार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने दलित,शोषित, वंचित के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। मौके पर दरोगा पासवान,कमलेश कुमार,सुजीत कुमार, श्यामसुंदर पंडित, राजकुमार ठाकुर, रामबली शर्मा, अभिनंदन कुमार, राहुल कुमार, सुनील भगत, दीपक मालाकार, गोवर्धन ठाकुर, रणधीर भगत, अमित कुमार, बिंदेश्वर ठाकुर, ओम प्रकाश कुमार, बबलू पंडित सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।