● बीडीएस डाक्टर ने अपने गांव की सेवा करने की ठानी
प्रतापगढ़, (सुरेश यादव): चिकित्सा के क्षेत्र मे उपलब्धि हासिल करने के बाद ज्यादातर लोग बड़े बड़े शहर या फिर विदेश की ओर रुख करते है , मंहगे चिकित्सीय उपकरण, दवा और अस्पताल की खर्चीली दिनचर्या के चलते नवोदित चिकित्सको को यह बात दिमाग मे घर कर गयी है कि ग्रामीण इलाके मे मरीज तो मिलेगे लेकिन उनके खर्चे के हिसाब से फीस या फिर अस्पताल का बिल मिल नही पायेगा और जब हर क्षेत्र मे विजनेस वाली सोच हावी हो तो खर्चीली पढाई कर डाक्टर बने लोगो की यह सोच भी लाजमी है, लेकिन लोगो की अपनी अपनी सोच होती है और इसी सेवाभावी सोच को लेकर बीडीएस करने के बाद किसी बड़े शहर मे जाकर क्लीनिक शुरू करने के बजाय डाक्टर असद खान ने अपने आसपास, क्षेत्र और गांव को चुना हालांकि गांव ग्रामीण क्षेत्र के लापरवाही भरे विकास, सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से डाक्टर असद खान के लिए यह चुनौती भरा निर्णय हो सकता है लेकिन दृढ इच्छाशक्ति के आगे ऊंची चोटी भी बौनी नजर आती है और इन्सान ऊंची से ऊंची चोटी को भी फतह कर लेता है और इसी दृढ इच्छाशक्ति और सेवाभाव के चलते डाक्टर असद खान प्रतापगढ़ जिले के एक छोटी सी बाजार मानधाता मे दांत का दवाखाना शुरू करने का निर्णय लिया और कुछ दिन पूर्व हिन्द डेंटल क्लीनिक का शुभारंभ भी हो गया , सबसे खास बात यह है कि आसपास के क्षेत्र मे दांत की बीमारी के पढे लिखे डाक्टर नही थे और लोगो अक्सर झोला छाप या फिर किसी बंगाली डाक्टर का सहारा लेना पड़ता था चूंकि दांत की बीमारी और इलाज एक संवेदनशील है खतरनाक साबित हो सकता था फिर भी मजबूरन लोग इलाज के लिए जाते थे जिनके पास न कोई चिकित्सा का प्रमाण पत्र होता था न कोई चिकित्सीय उपकरण सब कुछ जुगाड पर चलता था, लेकिन हिन्द डेंटल क्लीनिक खुलने से लोगो ने राहत की साँस ली है, डाक्टर असद खान चिकित्सा क्षेत्र की सम्मानजनक डिग्री के साथ साथ बेहतरीन अनुभव और आधुनिक मशीन की उपलब्धता के साथ क्लीनिक पर सेवा देने को तैयार है, स्थानीय लोगो ने कहा कि ग्रामीण इलाके मे इस तरह के क्लीनिक की जरूरत थी जिसे डाक्टर असद खान साहब की सेवाभावी सोच ने पूरा कर दिया, स्थानीय लोगो ने बताया कि डाक्टर असद खान को समाजसेवा विरासत मे मिली है पढे लिखे सुशिक्षित परिवार से होने के साथ-साथ स्थानीय राजनीति मे भी इनका परिवार सक्रिय रहा है मोहम्मद नसीम ब्लाक प्रमुख और हाजी मुन्ना विधायक रह चुके है ।