पटना: बिहार के किशनगंज जिले के पत्थरघट्टी के ग्वालटोली के पास कनकई नदी का बहाव तेज होने के चलते पुल का अप्रोच रोड टूट गया। यह मामला दिघलबैंक प्रखंड के पथरघट्टी पंचायत का है। यहां गोवाबाड़ी में 1 करोड़ 42 लाख की लागत से बन रहा गोवाबाड़ी पुल बह गया है। इस इलाके के लोग फिलहाल बाढ़ की समस्या से परेशान हैं।
बताया जा रहा है कि कनकई नदी का बहाव तेज हो गया है, जिसके कारण कच्ची सड़क तेजी से कटती गई। इस दौरान निर्माणाधीन पुल के एप्रोच पर चचरी बनाकर लोग आनाजाना कर रहे थे। अब पुल के एक हिस्से के धंस जाने से उधर का पूरा इलाका टापू की शक्ल ले चुका है।
20 मीटर डायवर्सन को नहीं बांधने के कारण करोड़ों का नुकसान हो चुका है। बता दें कि ये पुल बनकर तैयार था। पिछले साल जून में पुल बनाने का काम शुरू हुआ। इस साल जून तक पुल बनकर तैयार हो गया था। इसका उद्घाटन नहीं हुआ था। इसका करीब 20 मीटर का एप्रोच रोड भी नहीं बना था। इस बीच स्थानीय लोगों ने चचरी का एप्रोच पथ बना कर इससे होकर आवागमन शुरू कर दिया था।
गौरतलब है कि साल 2017 में आई प्रलयंकारी बाढ़ में दिघलबैंक प्रखंड पूरी तरह से तबाह हो गया था। जिसमें गोआबाड़ी-कुढ़ेली के बीच भी सड़कें कटीं। बाद में वहां पुल निर्माण का कार्य शुरू हुआ। लेकिन लोगों की उम्मीद पूरी होने से पूर्व ही उस पर पानी फिर गया।