भारत के प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की 191 जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

वैशाली: आज वैशाली जिला अंतर्गत जंदाहा प्रखंड के मुनेश्वर सिंह चौक के निकट एक निजी सभागार में माली मालाकार कल्याण समिति के बैनर तले माता सावित्रीबाई फुले की 191 जयंती कार्यक्रम आयोजित की गई इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद गौतम कुमार भक्ता ने किया एवं संचालन युवा समाजसेवी अजय मालाकार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जन परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली एवं विशिष्ट अतिथि राज कपूर भगत मुखिया उपस्थित हुए। उपस्थित सभी लोगों ने सब प्रथम माता सावित्रीबाई फुले के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं विस्तृत रूप से उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।


वक्ताओं ने माता सावित्रीबाई फुले एवं राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए केंद्र सरकार व बिहार सरकार से मांग की। साथ ही साथ बिहार के सभी राजनीतिक दलों से राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग की और उपेक्षित का आरोप लगाया। देश के आजादी के सात दशक बाद भी आज माली समाज के लोग विधानसभा, विधान परिषद,लोकसभा के सदस्य नहीं बन पाया यह दुर्भाग्य की बात है। आगामी चुनाव में सभी राजनीतिक दलों से हिस्सेदारी की मांग की और कहा कि जो भी राजनीतिक दल माली समाज को मान सम्मान देगा पूरे बिहार के माली समाज उसी के साथ रहेगा।


सर्वसम्मति से माली मालाकार कल्याण समिति के वैशाली जिला अध्यक्ष के पद पर अरविंद कुमार भक्तों को मनोनीत किया गया। विशेष रुप से शिक्षा पर फोकस करते हुए शिक्षित समाज एवं सशक्त समाज , एकता बनाए रखने का संकल्प लिया। वैशाली माली समाज के लोगों ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि को सभागार में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि को सोल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में अनिल कुमार भक्ता,सुनील भगत उप मुखिया,मनोज दिवाकर पूर्व मुखिया,अशोक भगत,उमेश भगत सरदार,अजय भगत,प्रशांत कुमार,डॉ शत्रुघ्न भगत,रामबाबू भगत,उपेंद्र भगत,उमाकांत भगत,सुरेंद्र भगत,अनिल चैलेंजर, विनय बिहारी,शुभम कुमार, राजकुमार भगत,जितेंद्र कुमार, अशोक आजाद,गौतम बजाज, सुमन भगत,उमेश भगत,सरवन कुमार,कमलेश कुमार शिक्षक, शत्रुघ्न भगत शिक्षक,सुनील कुमार शिक्षक,रामप्रवेश भगत, जयमंगल भगत,दीपक मालाकार, मनोज मालाकार,सुखेंद्र भगत, प्रमोद भगत, श्याम भगत वकील शहीद सैकरो लोग शामिल हुए।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *