देवरिया, (आशुतोष यादव): विकास भवन स्थित गांधी सभागार में माननीय विधायक सलेमपुर काली प्रसाद एवं मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित टेलरिंग शॉप योजना अंतर्गत आज जनपद में कुल 26 लाभार्थियों को सिलाई मशीन एवं सहवर्ती उपकरण वितरित किए गए है। इस अवसर पर माननीय विधायक काली प्रसाद ने कहा कि सिलाई मशीन का प्रयोग करके लोगों को आजीविका मिलेगी और आर्थिक रूप से सशक्त होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि० द्वारा संचालित टेलरिंग शाप योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बेरोजगार युवक / युवतियों के आर्थिक उत्थान हेतु रू0 20000/- का ऋण दिया जाता है, जिसमें रू0 10000/- का अनुदान तथा रू0 10000/- ब्याज मुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जाता है। ब्याजमुक्त ऋण की अदायगी 36 मासिक किस्तों में किया जाता है। पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं उ०प्र० आजीविका मिशन के माध्यम से संचालित स्वयं सहायता समूहों में पात्र अनुसूचित जाति की महिलाओं तथा कौशल विकास मिशन द्वारा सिलाई कढ़ाई ट्रेड में प्रशिक्षित व्यक्तियों को प्राथमिकता प्रदान की जाती है। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर सहित कई अधिकारी मौजूद थे।