गरियाबंद: श्री निवास रामानुजन जयंती के अवसर पर देवभोग शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणित विज्ञान एवं आनन्द मेला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संचालन समिति के व्यवस्थापक श्री सुधीर भाई पटेल जी ने की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संचालन समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण अवस्थी एवं गणित के शिक्षक श्री प्रकाश पात्र एवं श्री सुशील अवस्थी जी, विद्यालय के प्राचार्य श्री नरेन्द्र साहू जी, प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी जी एवंविद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर गणितीय चार्ट, गणितीय मॉडल, गणितीय रंगोली, पहाड़ा प्रतियोगिता, एवं विज्ञान प्रश्नमंच आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की। इस तरह आनन्द मेला के अंतर्गत भैया-बहनों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्टॉल लगाकर व्यावसायिक शिक्षा का अनुभव प्राप्त किया।
भैया-बहन, पालक एवं आचार्यों, भैया-बहनों द्वारा स्टॉलों में उपलब्ध व्यंजनों का आनंद लिया। उक्त कार्यक्रम के प्रभारी आचार्य श्री राजकुमार जी, हेमंत कुमार यादव जी,ओम कालेश्वर ठाकुर जी, लक्ष्मीनारायण कश्यप जी एवं दिलीप नायक जी ने दी।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation