देवरिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के देवरिया के खर्जरवा में भव्य उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सदर , डॉ सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार, जिला समन्वयक शोभनाथ और जिला प्रबंधक हेमन्त तिवारी व जय प्रकाश मौर्या की उपस्थिति में आज प्रशिक्षण प्रदाता बजरंगी सिंह शिक्षा समिति के उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के कौशल प्रशिक्षण केंद्र ,खर्जरवा का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सदर विधायक ने प्रशिक्षणार्थियो को उत्तर प्रदेश कौशल विकास के बारे में जानकारी प्रदान की। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षण के दौरान मिलने वाले वर्दी व पाठ्य सामग्री व प्रशिक्षण के बाद रोजगार व स्वरोजगार के बारे में जानकारी प्रदान की। इस केंद्र पर प्लम्बर व अपैरल सेक्टर में प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation