देवरिया: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज रुद्रपुर तहसील के प्राथमिक विद्यालय जोकहा खास में छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता संबंधित स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। छात्रों ने मतदान संबंधी विभिन्न स्लोगन एवं पेंटिंग बनाकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया। छात्रों एवं अभिभावकों को मतदाता शपथ दिलाने के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की संयोजिका नम्रता सिंह ने सभी को विधानसभा निर्वाचन में अपने मतदान का प्रयोग करने और अपने घर,आस पास के दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को बूथ पर ले आने की बात कही।प्रतियोगिता में नंदिनी ,खुशी, गुड़िया,अभय, प्रियांशु, विनीता, दिनेश, नंदनी, प्रिंस, खुशबू अमित,सनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अशोक कुशवाहा, सुशीला सिंह, नम्रता सिंह समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं प्रबंध समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सचिव एवं ग्राम प्रधान का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में आज भटनी विकासखंड में आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रसाद ने समस्त ग्रामप्रधान, एसएमसी के सदस्यों एवं प्रधानाध्यापकों को मतदान की शपथ दिलाई एवं आगामी विधानसभा चुनावों में सबको अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में नागरिक और चुनाव उसकी आत्मा है अतः हम सभी को प्रयास करना चाहिए कि सभी लोग बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लें। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बीरबल राम,बीरबल राम विशाल सिंह,अवनीश दीक्षित, मारुति नंदन मिश्र,अजय कुमार दीक्षित,मधुकर सिंह,पूजा गुप्ता,उर्मिला दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation