प्रतापगढ़, (सुरेश यादव): भोजपुरी फिल्म के शूटिंग के लिए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जिला बनता जा रहा है प्रतापगढ , कई फिल्म और बेव सिरीज यहा शूट की जा चुकी है और कुछ फिल्मे यहा आए दिन शूट की जाती रहती है, इन दिनो पट्टी इलाके मे भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) की फिल्म गोबर धन की शूटिंग चल रही है और आज ही मानधाता क्षेत्र मे गंवार फिल्म का मुहुर्त हुआ है। जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ मे बहुत ही सुन्दर सुन्दर स्थान होने के साथ-साथ मुबंई, दिल्ली, गुजरात मे रहने वाले कई प्रतापगढ़ जिले के कारोबारी प्रतापगढ़ अपने पैतृक गांव के आसपास खूबसूरत बंगले और फार्म हाउस बनवाए है जहा की लोकेशन फिल्म निर्माता को काफी पंसद है और आकर्षित कर रही है। दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि शूटिंग के दौरान ज्यादा परेशानी नही झेलनी पडती है। मजदूर और अन्य सहयोगी आसानी से उपलब्ध हो जाते है।


Greetings! Jolly productive par‘nesis within this article! It’s the petty changes which choice turn the largest changes. Thanks a a quantity quest of sharing!
Greetings! Jolly gainful recommendation within this article! It’s the little changes which wish turn the largest changes. Thanks a lot for sharing!
Trustworthy regular service, makes busy NYC life manageable. Scheduling months ahead. Excellent service always.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC