गरियाबंद: जिले की कमान संभाल रही पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर का प्रमोशन हुआ है। वे अब एसएसपी बन गयी है। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने पुलिस मुख्यालय में उन्हें स्टार लगाकर प्रमोशन की बधाई दी है। उनके अलावा प्रशांत अग्रवाल को भी एसएसपी बनाया गया। वही दुर्ग रेंज के प्रभारी आईजी ओपी पाल, पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एससी द्विवेदी को आईजी और बिलासपुर एसएसपी दीपक झा को डीआईजी प्रमोट किया गया है।
इस मौके पर एडीजी प्रशासन हिमांशु गुप्ता, एडीजी प्रदीप गुप्ता, खुफिया चीफ डॉ आंनद छाबड़ा उपस्थित रहे। बतादे कि भोजराम पटेल के बाद पारुल माथुर ने जिले की कमान संभाली है। अपनी साफ सुथरी छवि और बेहतरीन पुलिसिंग के लिए उन्होंने अल्पकाल में ही जिले में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। मामलों में त्वरित कार्रवाई और महिलाओं को न्याय दिलाना हमेशा उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल रहा है। बात नक्सलवाद की हो या फिर अवैध धंधों की, इसको लेकर उन्होंने पहले दिन ही अपने इरादे साफ कर दिए थे। जिसका असर भी देखने को मिला है। जिले के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल जतमई, घटारानी और राजीवलोचन मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की तैनाती उनके सराहनीय कार्यो में शामिल है।
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल खुद इस मामले में उनकी तारीफ कर चुके है। अवैध शराब, अवैध खनन एवं उपद्रवियों पर नकेल कसने की बात हो या फिर ओडिसा सीमा से लगे गांवो में अवैध धान की आवक हो या अवैध गांजा तस्करी को रोकने के मामले हो, एसपी पारुल माथुर ने सभी मामलों में अपने अनुभव का परिचय दिया है। उनकी प्रमोशन पर जिलेवासियों और मीडियाकर्मियों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation