● पर्यावरण सेना प्रमुख ने सभी लोगों को स्वच्छता अपनाने का दिलाया संकल्प और लोगों ने 20 किलो प्लास्टिक बीन कर कूड़ेदान में किया इकट्ठा
प्रतापगढ़, (सुरेश यादव): आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संचालित स्वच्छ भारत अभियान तथा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती को पर्यावरण सेना ने पंचायती राज विभाग और नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से ‘सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति दिवस’ के रूप में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वनाथगंज बाजार से स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता रैली निकाल कर किया गया। रैली में समुदाय के लोगों एवं पर्यावरण सैनिकों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को भागना है। भारत को स्वच्छ बनाना है और जय प्रकृति जय जगत का नारा लगाकर लोगों को प्लास्टिक प्रबन्धन और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक किया।जागरूकता रैली पंचायत भवन पर सफाई एवं स्वच्छता सपथ के साथ समाप्त हुई।

इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने सभी को प्लास्टिक का त्याग कर स्वच्छता अपनाने और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दिलाया। स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड विजेता एवं पर्यावरण सेना प्रमुख ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी उपस्थित रहे।राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक नमन कुमार तिवारी ब्लॉक मान्धाता के नेतृत्व में सभी लोगों ने 20 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक बीन कर सहेरुआ गांव के सफाई कर्मी गंगा राम के सुपुर्द किया गया। सभी लोगों ने झाड़ू लगाकर लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए स्वच्छता अपनाने पर जोर दिया।

इस मौके पर उपस्थित पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए जहर के समान है।अपनी पीढ़ियों और शुद्ध पर्यावरण के लिए आज से और अभी से प्लास्टिक का उपयोग बन्द करना होगा।प्लास्टिक के स्थान पर हमें कपड़े और कागज के बने थैलों का प्रयोग करना चाहिए।उन्होंने कहा कि सामाजिक खानपान की व्यवस्था को सही करते हुए हमें हरे पत्तल और कुल्हड़ के साथ हरित भोज को बढ़ावा देना चाहिए जिससे हम और हमारी पीढ़ियां स्वस्थ रहें। इस मौके पर ग्राम प्रधान विकास सरोज, अरविंद कुमार सिंह, राकेश सिंह, अशोक यादव, सरविंद सिंह एवं नेहरू युवा केंद्र प्रतापगढ़ के ब्लॉक मान्धाता के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक नमन कुमार तिवारी विशेष रूप से मौजूद रहे।


We stumbled over her byy a different web address and thouught I should cbeck things out.
I like what I see so now i am following you.
Look foward to looking at your web paage for a second time. https://YV6Bg.Mssg.me/
I’d like tto find out more? I’d love to find out more
details. https://Www.Cdlcruzdasalmas.Com.br/portal_de_empregos/companies/tonebet-casino/
Pretty great post. I just stumbled upon your weblog and wished tto mention that I’ve really enjoyed
surfig around ylur weblog posts. After all I will be subscribing
in your rss feed and I hope you write again very soon! https://Athletesturnedrappers5.Wordpress.com/