● राधा कृष्ण मंदिर के लिए संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने 15 लाख रुपए देने की स्वीकृति प्रदान किया
गरियाबंद: राधा कृष्ण मंदिर सामुदायिक भवन स्वीकृति प्रदान करने हेतु संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन द्वारिकादिश यादव के घर पहुंचे चारगढ यादव समाज के सैकड़ों पदाधिकारी और बताए की गरियाबंद जिले के लास्ट देवभोग ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिचिया में चार्गढ़ एवं जिला, ब्लॉक स्तरीय यादव समाज की बैठक वहां रखा जाता है। समाज की रीति रिवाज एवं श्री कृष्णा जन्म अष्टमी, गोपा अष्टमी होली, गोवर्धन पूजा, रंगोत्सव, दौल पूर्णिमा, बसंत बिहार, पर श्रद्धालुओ की भीड़ होती है। जिसके चलते रहने बसने के लिए एवं रात्रि कालीन विश्राम हेतु गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है।
इसलिए यादव समाज के पदाधिकारी यो की सहमति से बनाने का विचार रखा गया। और राधा कृष्ण मंदिर की भी निर्माण कार्य शुरू करवाना है,बोलके बात को रखा गया । यादव सामाज को भी एकता बनानें और एकता करने का निर्णय लिया गया। सभी जिले मुख्यालय एवं ब्लॉक ग्राम पंचायत हर, हर गांव में समाजिक एकता का बैठक रखा जाएगा। और सभी यादव समाज के लोगो को एक रूप एक जुट करने का निर्णय लिया ।
राधा कृष्ण मंदिर सामुदायिक भवन की मांग को लेकर चारगढ़ यादव समाज अध्यक्ष श्री केनुराम यादव ,चार्गढ़ संपादक श्री हलधर यादव , चार्गढ़ आडिटर श्री केशरी खरसेल ,सह संपादक श्री जयकुमार यादव , खंड सभापति श्री कुंजल राम यादव , बसंत यादव, चिंतनलाल यादव, शंकर यादव, ढोला राम यादव, रघुनाथ यादव , भुवने पूंजी, सचिव श्री गुलाब यादव , अंकुर राम ठेला, शिवराज पोड, मिश्री लाल यादव , राष्ट्रीय यादव संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री उमेश यादव, एवं यादव सामाज के अनेक पदाधिकारियों ने आवेदन देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News News
[छत्तीसगढ़ एवं ओडिसा राज्य के सभी जिलों एवं तहसील ब्लॉक में पत्रकार की आवश्यकता है। इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।(9399128806)]