नई दिल्ली: सप्त चिरंजीवी में से एक और भगवान राम के अनन्य सेवक भगवान श्री हनुमानजी का जन्मोत्सव चैत्र पूर्णिमा पर 27 अप्रैल 2021 मंगलवार को सिद्धि योग और स्वाति नक्षत्र में मनाया जाएगा। इस दिन सूर्य भरणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा और वैशाख स्नान भी इसी दिन से प्रारंभ होगा। विशेष योग-संयोगों में आ रहा हनुमान जन्मोत्सव सर्वसिद्धिदायक रहेगा। हनुमानजी का जन्म मंगलवार को ही हुआ था और इस बार मंगलवार को ही पूर्णिमा आ रही है। इसलिए यह दिन विशेष बन गया है। इस दिन 27 योगों में सर्वत्र सिद्धि प्रदान करने वाला सिद्धि योग भी बन रहा है। इसलिए हनुमानजी की पूजा विशेष फलदायी होगी। इस दिन मंगल-शनि का षडाष्टक योग भी बना हुआ है जिसके दुष्प्रभाव कम करने में हनुमानजी की पूजा विशेष प्रभावी रहेगी। इस दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें सिंदूर का चोला चढ़ाएं, श्रीफल, गुड़, चने-चिरौंजी, हलवे आदि का नैवेद्य लगाएं और सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, हनुमान बाहु अष्टक, बजरंग बाण आदि का पाठ करने से सर्वत्र रक्षा होगी, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी, रोगों से मुक्ति मिलेगी।

