इंदौर: अष्टधातु से बनी दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा इंदौर में स्थापित होगी। मध्यप्रदेश भाजपा के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे यहां दुनिया का सबसे ऊंचा हनुमान स्टैच्यू तैयार किया गया है। इस स्टैच्यू को 15-17 साल से बनाया जा रहा था। यह प्रतिमा 72 बाई 72 फीट की है। इसके उद्घाटन 24-28 फरवरी के बीच होगा। यहां 21 दिन का कार्यक्रम होगा। इसके उद्घाटन से पहले विभिन्न कार्यक्रम होंगे। भाजपा महासचिव ने आगे कहा, ‘युवाओं को बजरंग बली से सीखना चाहिए। वे संकट के समय में निराश महसूस करते हैं। ऐसी स्थिति में, बजरंग बली हमें प्रेरणा देते हैं। यह प्रतिमा युवाओं को प्रेरित करेगी। यह धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी और रोजगार भी पैदा करेगी।’ विजयवर्गीय ने बताया कि जिस क्षेत्र में प्रतिमा का निर्माण किया गया है, वहां पितृपर्वत है। यह पितृ पर्वत एक ऐसा स्थान है जहाँ लोग अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए वृक्षारोपण करते थे।’

