जैन मुनि ने दिया विद्यार्थीयों के बीच प्रवचन

अच्छे इंसान बनने का संकल्प करे विद्यार्थी मुनि प्रशांत

कांटाबांजी (वर्धमान जैन): मुनि प्रशांत कुमार जी ने क्वीन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुवे कहा कि भारतीय संस्कृति त्याग प्रधान रही है। यहां त्याग का सदा से महत्व रहा है। बड़े बड़े राजा, सम्राट चक्रवर्ती सभी लोग त्यागी संतों के चरणों में झुकते रहे हैं। स्वयं वासुदेव, श्री कृष्ण और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भी त्यागी संतों का आशीर्वाद लेने, उनका आध्यात्मिक प्रवचन सुनने जाते थे और अपना भविष्य भी उन संतों से पूछते थे। उन महापुरुषों के उच्च आचरण से प्रेरणा लेकर संतों की सन्निधि को प्राप्त करने और उनसे कुछ सीखनें का प्रयास करें। इससे जीवन को सही दिशा प्राप्त होगी। आगे बढने का और उन्नति करने का सभी को अधिकार है, लेकिन किसी को दबाकर, गिराकर या दूसरों का अहित करके आगे बढ़ना उचित नहीं होगा। अपनी क्षमताओं को बढ़ाएं और सही रास्ते से आगे बढें। बहुत बार ‘युनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र भीड़ का हिस्सा बनकर हिंसा पर उतारू हो जाते हैं । ऐसी प्रवृत्तियां युवावर्ग को भटकाने वाली होती है। मुनि श्री ने राष्ट्र भक्ति को सही रूप में अपनाने पर बल देते हुवे कहा कि छात्र वर्ग अपने मन में यह संकल्प करें कि वे राष्ट्र के नागरिकों का कभी अहित नहीं करेंगे। राष्ट्र के हितों को नुकसान हो अथवा राष्ट्र भीतर से कमजोर हो, ऐसा कोई कार्य वे नहीं करें। राष्ट्र के गौरव को बढ़ाने और आन्तरिक रूप से भी उसे मजबूत बनाने में अपना योगदान दे। बालाजी कॉलेज और क्वीन इंटरनेशनल स्कूल के सभी विद्यार्थी देश के श्रेष्ठ नागरिक के रूप में स्वयं को प्रस्तुत करने का प्रण लें। एक अच्छे इंसान बनकर देश की, परिवार की अधिक से अधिक सेवा करें।

टी.पी.एफ. मेंबर सुनील जैन ने बताया कि बालाजी कालेज के चेयरमैन श्री कैलाश अग्रवाल ने एवं कॉलेज के प्रिंसिपल ने अपने विचारों की प्रस्तुति दी और मुनि श्री का स्वागत किया। अ.भा.तेयुप के प्रभारी विकास जैन कांटाबांजी ने मुनि श्री का परिचय प्रस्तुत किया एवं जैन संतों की कठोर चर्चा के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी दी। तेरापंथी सभा कांटाबांजी के अध्यक्ष युवराज जैन ने मुनि श्री प्रशान्त कुमार जी द्वारा लिखित अंग्रेजी पुस्तक कॉलेज, विद्यालय को भेंट की। मुनि श्री प्रशान्त कुमार जी एवं मुनिश्री कुमुद कुमार जी ने दिनभर का प्रवास कॉलेज के चेयरमैन कैलाश जी अग्रवाल के निवास स्थान पर हुआ, जहां अनेक लोगों ने मुनि श्री की उपासना एवं प्रवचन श्रवण का लाभ लिया।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in