शिव मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन

देवभोग: शांतिकुंज हरिद्वार के ऋषि पुत्र एवं कार्यकर्ता गायत्री परिजन के माध्यम से किया गया शिव मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन जिला पंचायत वन सभापति धनमती यादव ने अपने गृह ग्राम चिचिया दासो पारा निजी तालाब के मेड में निजी लागत से बना रही है शिव मंदिर, जिला पंचायत सदस्य बनने से पहले ही थी उनकी सोच कि मै शिव मंदिर निर्माण करवाऊंगी कह के उनकी इच्छा पूर्ति फरवरी 2023 महा शिवरात्रि के दिन शिव मंदिर का उदघाटन किया जाएगा । ग्रामीणों ने बहुत ही खुशी जाहिर करते हुए, जिला पंचायत सदस्य धनमती यादव को ग्राम चिचिया के ग्रामीणों ने हृदय दिल से धन्यवाद् देते हुए आभार व्यक्त कर रहे है । कयो की शिव जी की पूजा अर्चना के लिए मंदिर 3 से 4 कि .मी.दूरी पैदल कदलीमुंडा एवं बरबहली जाना होता था अब 4 कि. मी. तेय, नहीं करनी पड़ेगी शिव भक्तो को आसान हो गई मंदिर जाने में ।स्वईच्छा से मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि दे रहे है , छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय सर्व यादव समाज की ओर से 51हजार रुपए अंशदान एवं श्री मधुराम यादव11 हजार रुपए श्री अमृत लाल यादव 11हजार रूपए,श्री हृदय सिन्हा 5 हजार रूपए से सहयोग राशि दिया जा रहा है । भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मा.श्री रमेश यादव, विशिष्ट अतिथि चारगढ यादव समाज अध्यक्ष मा.श्री केनु्राम यादव, चारगढ़ संपादक श्री हलधर यादव , चारगढ़ सदस्य श्री जयकुमार यादव, मगधा यादव समाज जिला अध्यक्ष श्री कुंजल राम यादव, सभापति श्री बसंत रोती, समाज सेवी श्री चिंतनलाल यादव, सभापति श्री टेकराम यादव, पूर्व सभापति श्री मधूराम यादव, राष्ट्रीय यादव महा संघ प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री उमेश यादव, समाज सेवी श्री मकरध्वज यादव, श्री मनुराम यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत वन सभापति श्रीमती धनमती यादव ।एवं महिला समाज सेवी श्रीमती लोचनी यादव, ललिता यादव, केकई यादव, राजमनी यादव,लक्ष्मी यादव, सिंध्ले यादव, बूंदे यादव,मालती यादव, नीलेंद्री यादव,बरुनी यादव, इंदुमती यादव,एवं सैकड़ों यादव समाज सेवी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in