भवानीपटना (वर्धमान जैन): दस दिवसीय गणेशोत्सव का आज आखिरी दिन है. गणेश चतुर्थी से भक्त पूरे दस दिन तक गणपति बप्पा का विधि-विधान से पूजा करके अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन करते हैं. देश के विभिन्न हिस्सों से गणपति विसर्जन की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में ओडिशा के कालाहांडी जिले भबानिपटना सहर में भी भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. पैलेस रोड से गणपति विसर्जन का वीडियो सामने आया है, जिसमें भक्त गणपति बप्पा को अंतिम विदाई देते हुए नजर आ रहे हैं. इस साल के गणपति बप्पा के विसर्जन में दुगना जोस लाने के लिए दोस्ती क्लब भबानिपटना के सदस्यों ने श्री मंगल बाबाजी को आमंत्रित किया जो कि सिरसा हरयाणा से आये. उसके सात सात मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ से प्रभु कृपा धुमाल को भी शामिल होने का निमंत्रण दिया. सड़कों पर भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. लोग नम आंखों से गणपति को विदाई दे रहे हैं, ताकि वह अगले साल फिर से आ सके. भक्तों ने गणपति बप्पा के विसर्जन में हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया. विसर्जन में शामिल होने के लिए भबानिपटना के सात सात आसपास के अनेक गाओ से लोगो की भीड़ दिखाई दी.

