ठेला परिवार की शुभ नामकरण संस्कार पर नवाखाई मिलन समारोह एवं चारगढ़ यादव महासभा का बैठक

देवभोग: चारगढ़ यादव सभा केन्द्र बजाडी में श्री हलधर यादव के सुपुत्र कृष्ण कुमार के यहां पुत्री रत्न होने पर नामकरण संस्कार का आयोजन गायत्री परिवार से ऋषि पुत्र शांतिकुंज की टोली के माध्यम से नामकरण संस्कार करवाया उसके पश्चात यादव समाज की बैठक रखा गया । नवाखाई भेंट घाट भी किया गया। जिसमें समाज के महिला प्रमुख एवं जिला वन सभापति श्रीमती धनमती यादव ने कहा कि हमारे यादव समाज में नशा मुक्त होनी चाहिए शराब पीना छोड़कर दूध पीना होगा, सभी यादवों को और एकत्रित होकर ताकत दिखाना होगा समाज के लिए कहा ।


एवं ओड़ीसा की महिला प्रमुख श्रीमती ममता मंजूरी थपा ने भी दो शब्दों से सभा को संबोधित किया यादव समाज में सोलह संस्कार करवानी चाहिए एवं समाज में सभी युवा वर्ग को एकत्रित करके समाज को एकता एवं मजबूती बनानी होगी करके कहा ।


एवं समाज में राजनीतिक को लेकर भी चर्चा हुई। यादव समाज की संख्या अधिक है इसलिए हमारी यादव समाज को एकता के बंधन में बंधेंगे और राजनैतिक दलों में भी पकड़ बनाएंगे कह कर सभा का समापन किया।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चारगढ़ यादव समाज अध्यक्ष श्री केनुराम यादव, चारगढ़ संचालक श्री केसरी खरसेल, सह संपादक श्री जयकुमार यादव, चारगढ़ संपादक श्री हलधर यादव, श्री भवानी शंकर खड़ीकार, श्री सुभाष यादव, जिला युवा अध्यक्ष श्री सुशील यादव, जिला वन सभापति महिला प्रमुख श्रीमती धनमती यादव, श्रीमती ममता मंजूरी थपा, श्री अंकुर ठेला, श्री भुवने पूंजी, श्री अलेख गोपाल, श्री लोचन यादव, श्री शिवराज पोड, श्री चिंतनलाल हंस, राष्ट्रीय यादव संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री उमेश यादव मीडिया प्रभारी श्री ईश्वर यादव, श्री मोहनलाल गहिर, श्री दुर्योधन गहिर, श्री उमाशंकर हंसराज, श्री सुरेश यादव, श्री अमरलाल ठेला , श्री चक्रधर नियाल, श्री भवरलाल नियाल, श्री सुभाष ठेला सहित सैकड़ों यादव समाज सेवी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in