कोलकाता, (बर्धमान जैन): श्री भीमराज जी डागा, सुपुत्र स्वर्गीय तोलाराम जी डागा, उम्र लगभग 86 वर्ष, ने रविवार दिनांक 13 फरवरी 2022 को सांय 7:57 पर यावज्जीवन तिविहार संथारा का प्रत्याख्यान पूर्ण स्वस्थ्य व शांत मन के साथ अपनी दृढ संकल्प शक्ति से जीवन के मूल सिद्धांत आत्मा भिन्न शरीर भिन्न को आत्मसात करते हुए पूर्ण जागृत अवस्था में अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने का संकल्प किया। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम साउथ कोलकाता एवं तेरापंथ युवक परिषद साउथ कोलकाता ने तेरापंथ समाज के आद्यप्रवर्तक महामना भिक्षु की तेरस, 14 फरवरी 2022, को उनके आवास जाकर इस महान तप की अनुमोदना कर भक्ति व तप के गीतों के माध्यम से पूरा वातावरण भिक्षुमय बना दिया। फोरम के अध्यक्ष श्री आलोक चोपड़ा ने अपने वक्तव्य में कहा कि श्री भीमराज जी डागा के भावों की उत्तरोत्तर वृद्धि हो, आप आत्म कल्याण के मार्ग पर सुखसाता पूर्वक आगे बढे, आपका संथारा सुखपूर्वक अपने गंतव्य पर पहुंचे, ऐसी हमारी मंगलकामना। फोरम के मंत्री श्री प्रवीण कुमार सिरोहिया, सदस्य श्री रोहित दुगड़ ने भी अपने भजनों की प्रस्तुति दी।