गायत्री परिवार गढ़ रहे संस्कारवान पीढ़ी

गरियाबंद: अखिल विश्व गायत्री परिवार के निर्देशन में शुक्लाभाठा इकाई के अंतर्गत आओ गढे संस्कारवाना पीढ़ी के तहत ग्राम कोकड़ी में 15 गर्भवती माताओं का गायत्री यज्ञ के माध्यम से पुंसवन संस्कार संपन्न हुआ। जिसमें गायत्री परिवार ब्लॉक मैनपुर जिला गरियाबंद के वरिष्ठ प्रकोष्ठ ब्लॉक समन्वयक श्री ब्रिजलाल ध्रुव कोषाध्यक्ष श्री हेमसिंह नेताम एवं युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक समन्वयक श्री सवितानंद साहू तीनो ने मिलकर यज्ञ संपन्न करवाये।


इस दौरान महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक समन्वयक श्रीमती सतरूपा ध्रुव ने संस्कारवान पीढ़ी पर विशेष उदबोधन दिया उन्होंने ने कहा कि गर्भवती माताओं को अपने गर्भ में पल रही शिशु का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है- माता जैसे बोलती है, सोचती है, करती है, खाती है, उसका सीधा प्रभाव शिशु पर पड़ता है इसलिए इस दौरान माताओं को विशेष ध्यान रखनी चाहिए। युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक समन्वयक श्री सवितानंद साहू ने बताया कि गर्भावस्था में गर्भिणी माताओं को कौन- कौन से योग प्राणायाम करना चाहिए, उनका आहार- विहार कैसा होना चाहिए। ब्लॉक समन्वयक श्री बृजलाल ध्रुव ने गर्भवती माताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम आने वाली पीढ़ी को कैसे संस्कारवान बनाये, गर्भावस्था में गर्भिणी माता को कौन- कौन सी चीजें आहार में लेनी चाहिए हमारे परिवार का वातावरण कैसे किस प्रकार से आने वाले बच्चे के अनुकूल होना चाहिए आदि जानकारियां दी।


वरिष्ठ परिजन श्री हेमसिंह नेताम ने गर्भिणी माताओं को कैसे अपने पूरे परिवार को देवमय व संस्कारवान बनाया जाय हेतु स्नान इत्यादि कर तुलसी के पौधे में जल चढ़ाने तथा बलिवैश्व यज्ञ प्रथा को अपनाने के बारे में बताया। महिला प्रकोष्ठ के बहनों ने सभी 15 गर्भवती माताओं को गायत्री मंत्र लेखन करने हेतु मन्त्र लेखन पत्रिका भी भेंट किये।


इस कार्यक्रम में,15 माताओं का पुंसवन (गर्भ संस्कार) सम्पन्न हुआ ग्राम डूमरबुरड़ा से 1)श्रीमती अनसुइया नेताम,2)श्रीमती ममता मरकाम,3)श्रीमती कमला मरकाम, 4)श्रीमती दीपा मरकाम
ग्राम बड़गांव से 5)श्रीमती ललिता मरकाम, 6)श्रीमती लीला बाई, 7)श्रीमती मेहतरींन बाई ग्राम कोकड़ी से 8)श्रीमती परमेश्वरी मरकाम, 9)श्रीमती ऊषा मरकाम, 10)श्रीमती गायत्री मंडावी, 11)श्रीमती बसंती जलधर
ग्राम छिंदभर्री से 12)श्रीमती भानकी मरकाम, 13)श्रीमती गनेशी नेताम, 14)श्रीमती टिकेश्वरी नेताम और ग्राम नकबेल से 15श्रीमती मुंगो बाई मरकाम शामिल हुये। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के वरिष्ठ परिजन श्री दैनिक राम मंडावी एवं धर्म पत्नी श्रीमती कृष्णा बाई तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहन व मितानिन श्रीमती मालती बाई पुजारी का विशेष रूप से भरपूर सहयोग रहा। गायत्री परिवार महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती मथुरा मरकाम, श्रीमती असमोतिन नेताम, सुश्री सविता नेताम एवं श्री बालाराम पद्माकर, श्री नारद विश्वकर्मा, बुधराम नेताम व समस्त कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *