कविता: चांद की भूख

नदी किनारे
पुण्य हो !
नदी !
वो भी पुण्य हो !
पाप !
कल कल होकर
बह जाए ।

प्यास का हो अंत !
वो अंत हो
एक सफ़र ।
सुन्दर सफ़र
आरम्भ की ओर
अभिलाषा की ओर ।
गीत समाप्त हुआ
सोचने मात्र के बाद
चकना चूर हो गई
फूलों की सौगात
इतना सुकौमार्य
कौन भर देता है
पहाड़ की छाती में
चांद की भूख में ?

ओडिआ कविता – प्रफुल्ल चंद्र पाढ़ी

हिंदी अनुवाद : ज्योति शंकर पण्डा

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *