● सर्व समाज कल्याण संस्थान ने जिलाधिकारी सहित संबंधित विभाग को लिखा पत्र
प्रतापगढ़, (सुरेश यादव): जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ साथ संबंधित विभाग को भेजे पत्र मे सर्व समाज कल्याण संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने लिखा है कि मानधाता ब्लाक के ग्राम सभा पर्वत पुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिले का दूसरे नंबर का बड़ा अस्पताल है, इस अस्पताल मे प्रसव केन्द्र की सुविधा न होने के कारण गर्भवती महिला को प्रसव के लिए मानधाता या फिर सुखपाल नगर के सरकारी अस्पताल मे जाना पड़ता है, ग्राम सभा पर्वत पुर , बरिस्ता , उडी का डीह, गोपालापुर , बलापुर खुरदहा, गाजीपुर, हसन पुर और संडवा खास मडीयारी के गर्भवती महिलाओ को मानधाता, सुखपाल नगर के सरकारी अस्पताल मे लगभग पांच से सात किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ता है। समय पर एम्बुलेंस न उपलब्ध हो पाना या फिर रास्ते खराब होने के कारण गर्भवती महिला के लिए डर बना रहता है। सर्व समाज कल्याण संस्थान द्वारा भेजे गए मांग पत्र मे कहा गया है कि पर्वत पुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूंकि ग्राम सभा पर्वत पुर , बरिस्ता , उडी का डीह, गोपालापुर,बलापुर खुरदहा , गाजीपुर, हसन पुर, संडवा खास मडीयारी के मध्य स्थित है लगभग एक से डेढ किलोमीटर की दूरी तय कर अस्पताल मे आसानी से पहुंचा जा सकता है, और यह आसपास के क्षेत्र के लोगो के लिए काफी सुविधा जनक होगा।

दूसरी सबसे अहम बात यह है कि पर्वत पुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव केन्द्र शुरू होने से गर्भवती महिला के साथ धोखाधड़ी करने वाली दलाल तथाकथित नर्स से छुट्टी मिल जायेगी। प्रसव केंद्र नजदीक न होने के कारण गांव गांव घूमने वाली तथाकथित नर्स दलाल गर्भवती महिला और उनके परिवार को तरह-तरह का भय दिखाकर अपने दलाली के लिए निजी अस्पताल या फिर अन ट्रेंड महिला डॉक्टर के पास ले जाती है, जहा पर मनमानी धन उगाही होती है। अगर पर्वत पुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव केंद्र शुरू किया जाता है तो गर्भवती महिला और उनके परिवार को इस दौरान होने वाली तमाम तरह की दुश्वारीयो से छुटकारा मिल सकता है।

