21 सितम्बर 2021का दिन राजद सैनिक प्रकोष्ठ बिहार के लिए एतिहासिक साबित हुआ

पटना: पेटी आॅफिसर अशोक कुमार सिंह ने अपने स्वागत भाषण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव , मंचाशीन वरिऐ पदाधिकारियों सहित सैंकड़ों की संख्या बल में उपस्थित र्पूव सैनिकों का हार्दिक स्वागत करते हुऐ उनके प्रति आभार प्रकट किया और उनसे इसी तरह आगे भी जोश, जज्बा और जुनुन के साथ राजद व सैनिक प्रकोष्ठ को गति देने के लिए उनके चरण और प्रगति के लिए उनके उत्तम आचरण की‌ आवश्यक्ता कायम रखने की जरूरत बताया ।


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने 2 वीरचंद पटेल पथ स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में र्पूव सैनिकों को संबोधित किया जिसमें उन्हों ने कहा कि सैनिक देश की सुरक्षा में अपने जीवन की क्रीम समय के साथ जान की परवाह किये बिना शरहद की सुरक्षा प्रदान करते आ रहे हैं ।कई हमारे सैनिक हंसते -२ शहीद भी हो जाते रहे हैं । जिन्हें हम सलाम करते हैं । राजद को अपने बहादुर सेवारत और सेवानिवृत सैनिकों पर र्गव हैं ,जिस जोश ,जज्बा और जुनून के साथ हमारी सीमा की सुरक्षा 24 धणटे विपरित परिस्थितियों में करते आ रहे हैं वह काबिले तारीफ है । आज जो सेवानिवृत्त सैनिक हमारे सामने उपस्थित हैं उनका देशवासी कर्जदार हैं । आप सेवा देकर वतन को सुरक्षित लौट‌ आऐ हम बिहारियों के लिए गौरव की बात है ।

हम उन्हें भी शुभकामनाएं देते हैं, जो सेवारत हैं और अपने कर्तव्य पालन में सक्रिय हैं और जरूरत पड़ने पर बाहरी दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देते हैं । ‌आप सम्मानित सेवानिवृत्त जांबाज सैनिकों से अपील है कि राजद से जुड़ें और गुमराह को खास अभियान चलाकर जोड़ने का काम करें । आगे बताते चलें आप वही जज्बा ,जुनुन और जोश के साथ मिलकर बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार,लूट-हत्या और बलात्कार जैसी आए दिन हो रही धटनाओं पर लगाम लगाने में राजद को सहयोग करें । देश आप की साहस ,शौर्य और पराक्रम को बराबर सलाम करते रहेगा । जिस उत्साह और लग्न के साथ आप सभी आयोजित मिलन समारोह में श्री दिनेश कुमार सुमन,अरवल,श्री नथुनी ठाकुर जन्दाहा वैशाली और श्री सुधांशु कुमार ‌चर्चित नाम बब्लू सिंह जगदीशपुर भोजपुर ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजदकी सदस्यता ग्रहण किया।राजद इस उत्साह भरें उमंग को बरकरार रखेगा । आप सभी का राजद में हार्दिक स्वागत हैं । वहीं सदस्यता ग्रहण बाद पेटी ऑफिसर अशोक कुमार सिंह (भारतीय नौसेना ) राजद सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा लिखित पुस्तक पिता की कहानी पुत्र की जुबानी और अनमोल रत्न 14 कहानी संग्रह की खुशनुमा माहौल में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ,र्पूव मंत्री श्री श्याम ‌रजक ,र्पूव विधान सभाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी और विधायक सह प्रधान महासचिव श्री आलोक कुमार मेहता जी के कर कमलों द्वारा सैकडों सम्मानित कार्यकर्त्ताओं की उपस्थिती में पुस्तक का लोकार्पण हुआ। दोनों पुस्तकें एक नौसैनिक द्वारा लिखी गई है इन पुस्तकों में जरूर खास बात होगी । इस अवसर पर , र्पूव डीजीपी श्री अशोक कुमार गुप्ता ,श्री आर के ‌केशव ,श्री अगम सिंह ,श्री अमरेंद्र तिवारी ,श्री नथुनी ठाकुर,अधिवक्ता श्री भोला यादव ,श्री लालबहादुर सिंह, श्री नीरज कुमार यादव अत्रि श्री अमीरचंदशर्मा ,श्री भुअर यादव ,श्री लक्ष्मण यादव ,‌मो.गुफरान आलम ,‌कैप्टन नान्दजी सिंह,श्री भीम सिंह ,श्रीमती मीरा यादव ,श्रीमती मीना देवी ,ले.जे के सिन्हा ,श्री वाई एन राय ,श्री दिनेश यादव गणमान्य सभा सदों ने मंच को साझा किया इस समारोह की अध्यक्षता विजय कुमार यादव और मंच संचालन पेटी ‌अशोक कुमार सिंह ने किया । इस अवसर पर जगदानंद सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल बिहार की अनुपस्थिति से हमें खलती रही ,उनके उस प्रयास की हम भरपूर सराहना करते हैं जिस प्रयास के बदौलत श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सैनिकों के मिलन सह पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम में शरीक हुए औरवहीं सभा को संबोधित किये ,हमारी आग्रह को स्वीकृति दिलाने में जो पहल किया गया उसके लिए साधुवाद देते हैं उन्हें ।

पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *