केसिंगा: परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद से मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाना ३ की प्रेरणा से केसिंगा में तप की लहर दौड़ रही है । इस लहर में तपस्या में लीन श्रीमती सीमा जैन जिनके आज ३६ वा दिन तपस्या में गतिमान में और श्रीमति गायत्री देवी जैन जिनका आज १६ की तपस्या में गतिमान है उनके सुख साता पूछने एवं अनुमोदना करने पहुंचे ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार जैन, महामंत्री अनूप कुमार जैन एवं प्रांतीय संयोजक श्री शुभंकर जैन।
केसिंगा ब्यूरो चीफ बर्धमान जैन की रिपोर्ट Yadu News Nation