● परिवारी जनो द्वारा डीएम के इस पहल की, की गयी भूरी-भूरी प्रशंसा
देवरिया: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गरुलपार निवासी संजय मिश्रा द्वारा अपनी 06 माह की पोती कीवा दूबे के लिए आक्सीजन कन्सन्टेटर उपलब्ध कराए जाने के अनुरोध को संजीदगी एवं सहृदयता से लेते हुए उन्हे आज आक्सीजन कन्सन्टेटर इंडियन रेडक्रास सोसायटी के तत्वाधान में उपलब्ध कराया। जिलाधिकारी द्वारा इस मानवीय पहल की पूरे परिवारी जनो द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी एवं उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया।
ज्ञातव्य हो कि संजय मिश्रा अपनी पोती जो जिला चिकित्सालय की आई0सी0यू0 में भर्ती है, उसे 06 माह या ठीक होने की स्थिति तक आक्सीजन पर रखे जाने की आवश्यकता है, ऐसी स्थिति में उन्होने जिलाधिकारी से आक्सीजन कन्सन्टेटर उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने पूरी मानवीय संवेदना दिखाई एवं सीएमओ डा आलोक पाण्डेय, इंडियन रेडक्रास सोसायटी उ0प्र0 के सभापति तथा देवरिया के सचिव अखिलेन्द्र शाही को निर्धारित प्रपत्र तैयार कर इस बच्ची के इलाज के लिए आक्सीजन कन्सन्टेटर उपलब्ध कराए जाने का तत्कालिक रुप में निर्देश दिया। रेड क्रास सोसायटी द्वारा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आक्सीजन कन्सन्टेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी, जिसे आज जिलाधिकारी द्वारा बीमार बच्ची के परिजन को सौपा गया। इस अवसर पर रेडक्रास के आजीवन सदस्य उपेन्द्र यादव, सुमित मिश्रा, परमेश्वर पटेल व नवनीत अग्रवाल उपस्थित थे।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation