पटना: भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ,बिहार प्रदेश के तत्वाधान में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में चलाये जा रहे पौधरोपण महाअभियान के तहत उलार धाम दुल्हिन बाजार स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष राधामोहन शर्मा, युवा प्रदेश नेता अभिषेक यादव, प्रदेश संयोजक सतीश राजू एवं पदाधिकारियो की उपस्थिति में नीम, आंवला, पीपल, बरगद और अमरूद का दर्जनों पेड़ लगाकर किया गया।उक्त अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सह पौधारोपण कार्यक्रम के राज्य प्रभारी राधामोहन शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे बिहार में बलिदान दिवस के अवसर पर चलाया जा रहा है जिसमे पार्टी के सभी प्रकोष्ठ एवं मोर्चा भी तन्मय से लगे हुए हैं इसका समापन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती 06 जुलाई को किया जायेगा।उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के युवा नेता अभिषेक यादव मणि ने कहा कि क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा बिगत 23 जून से ही पूरे बिहार में पौधरोपण पखवारा कार्यक्रम चला रही है जो सराहनीय है।भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता इस अभियान में पूरी निष्ठा हुए हैं। क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि पौधारोपण अभियान के तहत 01 जुलाई को मंगल तालाब, पटनासिटी में किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी कृष्ण मोहन पासवान ने किया।

उक्त अवसर पर पटना ग्रामीण के जिला प्रभारी अचल सिंह,प टना ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार, कार्यक्रम के राज्य सह प्रभारी प्रफुल्ल कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवेंद्रधारी, ग्रामीण के जिलाउपाध्यक्ष अमरजीत चौहान, राज कुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, अखिलेश कुमार, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक राजेश यादव, कार्यक्रम प्रभारी मुकेश पासवान, सह प्रभारी वेणुगोपाल सिन्हा, कोषाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार, कार्यालय मंत्री अखिलेश कुमार लुलन, महानगर क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक इंद्रजीत कुमार, ग्रामीण के संयोजक शंकर गुप्ता, सह संयोजक राहुल राज,संधीर यादव, अजित शंडयाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation

