कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने शानदार वापसी की है, उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने 200 से ज्यादा सीटें जीत कर प्रचंड बहुमत हासिल किया है तो वहीं राज्य में भारी जीत का दावा करने वाली भाजपा के खाते में मात्र 77 सीटें आई हैं। मालूम हो कि गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने हर रोड शो में यही कहा था कि भाजपा बंगाल में इस बार 200 का आंकड़ा पार करेगी तो वहीं पीएम मोदी ने भी दावा किया था कि ‘2 मई को बंगाल से दीदी कि विदाई हो जाएगी’ लेकिन नतीजे एकदम उलट आए। बंगाल में दीदी ने 200 से ज्यादा सीटें जीतकर सफलता का नया इतिहास लिख दिया तो वहीं भाजपा 100 का आंकड़ा भी पार कर नहीं कर पाई और अब वो पिछले चुनाव का हवाला देकर यह कह रही है कि वो 3 से 80 पर आई हैं और पार्टी वोट प्रतिशत राज्य में बढ़ गया है। सबसे खास बात तो ये है कि पीएम मोदी ने बंगाल में जिन 18 जगहों पर चुनावी रैली की थी, वहां से 10 सीटें टीएमसी ने जीती हैं, जो कि अपने आप में बेहद खास बात है।

