नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बंगाल में होने वाली सभी रैलियों को रद्द कर दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मैंने बंगाल में होने वाली सभी रैलियों को रद्द करने का फैसला लिया है। मैं सभी पार्टियों से ये निवेदन करता हूं कि वो इस बारे में सोचें। मौजूदा हालात में बड़ी पब्लिक रैलियों को करना सही नहीं है।

