कलाहांडी के लोक संस्कृति शोधकर्ता परमेश्वर मुंड संबलपुर लोक महोत्सव में सम्मानित

भवानीपटना, यदु न्यूज नेशन (अलताफ अली खान): ओडिशा की समृद्ध लोक विरासत को संरक्षित करने के समर्पित प्रयासों की सराहना करते हुए, कलाहांडी के प्रख्यात शोधकर्ता परमेश्वर मुंड को संबलपुर लोक महोत्सव-2026 में सम्मानित किया गया। पश्चिम ओडिशा की लुप्तप्राय लोक कलाओं, परंपराओं और सांस्कृतिक प्रथाओं का दस्तावेजीकरण तथा पुनर्जीवन करने के अथक कार्य के लिए जाने जाने वाले इस विद्वान शोधकर्ता को लोक संस्कृति अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान प्रदान किया गया। सूत्रों के अनुसार, मुंड जी लंबे समय से क्षेत्र की संकटग्रस्त लोक कलारूपों का गहन अध्ययन कर रहे हैं और उन्हें जनसामान्य के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके फलस्वरूप उन्हें यह सम्मान मिला है। सम्मान स्वरूप उन्हें मानपत्र, शॉल, ट्रॉफी तथा 10,000 रुपये की नकद राशि प्रदान की गई। समारोह में ओडिशा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज एवं पेयजल मंत्री रबिनारायण नाएक तथा संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र ने अतिथि के रूप में शिरकत की और मुंड जी को सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर संबलपुर जिलाधिकारी सह लोक महोत्सव अध्यक्ष सिद्धेश्वर बलिराम बोंदर, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार भामू तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। अपनी प्रतिक्रिया में मुंड जी ने गहन कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि यह सम्मान उन्हें पश्चिम ओडिशा की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए और अधिक योगदान देने की प्रेरणा प्रदान करेगा। उन्होंने जिलाधिकारी, सम्मान समिति के संयोजक तथा ख्यात नाट्य निर्देशक डॉ. अतीश सतपथी और चयनकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। राज्य भर के संस्कृतिप्रेमियों ने लोक महोत्सव में लोक संस्कृति शोधकर्ता को सम्मानित करने की इस अनोखी तथा प्रथम पहल का हार्दिक स्वागत किया है और इसे सांस्कृतिक अध्ययन में विद्वत्तापूर्ण कार्य को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in