मान्धाता (सुरेश यादव): ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कड़कड़ाती ठंड में ई रिक्शा चालकों को शाल वितरण किया गया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने अपने साथियों के साथ अपने आवास के करीब गंगा चौराहा से शाल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गंगा चौराहा, हैसी चौराहा, कुटीलिया चौराहा, मान्धाता बाजार संजय चौराहा पर मौजूद ई रिक्शा चालकों को शाल वितरण कर ठंड के इस सीजन में उनका कुशल-क्षेम पूछा और उनके साथ खड़े रहकर बातचीत की। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने ई रिक्शा चालकों की तारीफ करते हुए कहा कि इस कड़कड़ाती ठंड में आप लोगों द्वारा जनता को दी जा रही सेवा सराहनीय है भले ही यह रोजी-रोटी से जुड़ा है लेकिन जनता के लिए हितकारी भी है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि शाल वितरण के बहाने आप सभी से मुखातिब होंने का सुअवसर मिला यह मेरे लिए सौभाग्यशाली है। बता दें कि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद द्वारा प्रत्येक वर्ष ठंड के सीजन में ई रिक्शा चालकों, सड़क के किनारे रेड़ी, ठेला लगाकर रोजी-रोटी कमाने वाले गरीब जरुरतमंदों को शाल वितरण किया जाता है/ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करने में हमे सुख की अनुभूति होती है और जनता की दुआएं और आशीर्वाद मुझे संबल प्रदान करती है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद के इस सराहनीय कार्य की चर्चा है।

