नुआपड़ा, यदु न्यूज नेशन: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहली बार नुआपड़ा में प्रचार के दौरान भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया। रविवार को स्थानीय पुलिस मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पार्टी उम्मीदवार रमाकांत हाती के लिए वोट मांगे।
श्री यादव ने ‘जय जगन्नाथ’ से अपना भाषण शुरू किया और कहा कि नुआपड़ा की पवित्र भूमि ने उन्हें यहां खींच लाया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग हर क्षेत्र में उपेक्षित हैं। हम सामाजिक न्याय स्थापित करने और ओडिशा में पीडीए का बीज बोने आए हैं।
भाजपा पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा कि पहले इन्होंने सरकार चुराई, अब उम्मीदवार चुरा रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित कई मुद्दों पर राज्य एवं केंद्र की भाजपा सरकारों की विफलता पर उन्होंने कड़ी आलोचना की। इस मौके पर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए।
सभा में समाजवादी पार्टी के राज्य अध्यक्ष शिव हाती यादव, ओडिशा प्रभारी सुनील सिंह यादव, राज्य उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक देवेंद्र कहॅर, राष्ट्रीय सचिव तनवीर अहमद, मध्यप्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव, छत्तीसगढ़ राज्य युवा अध्यक्ष मनटोस यादव, नुआपड़ा उपचुनाव के विधायक उम्मीदवार रमाकांत हाती, जिला अध्यक्ष दिगपाल नाग, राज्य संपादक बेणुधर गहीर, राज्य कृषक सभा अध्यक्ष विजय बेहेरा, राज्य अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष मोहम्मद सहाबुद्दीन, राज्य महिला सभा अध्यक्ष पुष्पांजलि दास सहित अन्य नेता मंच पर उपस्थित थे।
सभा का संचालन राज्य मीडिया सेल अध्यक्ष प्रदीप मिश्र ने किया। राज्य संपादक सुनील कुमार धंगड़ामाझी, राज्य युवा सभा अध्यक्ष प्रेमराज थपा, जिला महासचिव गंगाधर बनछोर, पिछड़ावर्ग सेल अध्यक्ष सुफल करुआँ, दलित सभा अध्यक्ष बुधारु बिभार, कलाहांडी जिला अध्यक्ष जगदीश यादव, कालाहांडी जिला सचिव संतोष भोई, बलांगीर जिला अध्यक्ष जयदेव जाल, युवा नेता संतोष बाग, राम बछा सहित सभी जिलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

