समाजवादी पार्टी ओडिशा प्रदेश के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा

भुवनेश्वर, यदु न्यूज नेशन: समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी बैठक भुवनेश्वर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार, ओडिशा राज्य के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई। बैठक में पार्टी के ओडिशा प्रभारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक सुनील सिंह यादव उपस्थित थे।

शिव हाती यादव को फिर से समाजवादी पार्टी की ओडिशा प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी तरह, देबेंद्र कंहर को उपाध्यक्ष, प्रताप किशोर बारिक को महासचिव, सुनील कुमार धंगडामाझी यादव को सचिव, संजय नाएक को कोषाध्यक्ष, प्रदीप मिश्र को मीडिया सेल का अध्यक्ष, पुष्पांजलि दास को महिला विंग की अध्यक्ष, बेनूधर गहरी को सचिव, प्रदीप थापा को युवा विंग का अध्यक्ष, रामाकांत हाती (मंटू) को युवा विंग का महासचिव, बिपिन ठेला को छात्र विंग का अध्यक्ष, सौभाग्य परिडा को छात्र विंग का महासचिव, बुद्धारु बिहारी को लोहिया ब्रिगेड का अध्यक्ष, रंजीत आडजुआड को मुलायम सिंह युवा ब्रिगेड का अध्यक्ष, सुफल करुऑ को ओबीसी सेल का अध्यक्ष, मोहम्मद सहाबुद्दीन को अल्पसंख्यक विंग का अध्यक्ष, राजकिशोर नाएक को अनुसूचित जनजाति विंग का अध्यक्ष, धवलेश्वर माझी को दलित महासभा का अध्यक्ष, बिजय बेहेरा को किसान विंग का अध्यक्ष, योगेंद्र सुना को अंबेडकर ब्रिगेड का अध्यक्ष, सुभाष महांती को अधिवक्ता विंग का अध्यक्ष, अनिल यादव को व्यापारी विंग का अध्यक्ष, चितरंजन साहू को मजदूर सभा का अध्यक्ष और रमेश चंद्र मिश्र को शिक्षक विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in