नई दिल्ली: मोदी सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी आंदोलन की कमान आज महिला किसानों के हाथ में रहेगी। सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर आज किसान आंदोलन का मंच भी महिलाओं के हवाले रहेगा। 40 हज़ार महिला किसान दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाज़ीपुर बॉर्डर पर जमा हो चुकी हैं। उनमें से एक महिला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, ‘हमारी केंद्र सरकार से अपील है कि वह तीनों काले कानूनों को वापस ले।’ मालूम हो कि टिकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान लगभग 100 दिनों से कृषि कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

