कोलकाता: बंगाल की राजनीति में रविवार को जमकर आरोप प्रत्यारोप देखने को मिले। मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड पहुंचे और बीजेपी का दामन थाम लिया। पीएम मोदी के मंच से मिथुन ने ऐलान किया कि वो 12 मार्च से बीजेपी के लिए राज्य में प्रचार शुरू करेंगे। इसके बाद से वो सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती आज के स्टार नहीं हैं, वो बीते जमाने के स्टार हैं। इसके अलावा वो चार बार पार्टी बदल चुके हैं। वैसे तो वो ओरिजनली नक्सली थे। इसके बाद सीपीएम में गए और टीएमसी का हाथ पकड़ लिया। बाद में राज्यसभा पहुंच गए। फिर बीजेपी ने उन्हें ईडी के केस के जरिए डराया, जिस वजह से उन्होंने राज्यसभा छोड़ दी। अब उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है, ऐसे में देखा जाए तो जनता के बीच उनकी कोई विश्वसनीयता, प्रभाव और सम्मान नहीं है।

