नई दिल्ली (रजत बंशल): प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में आज महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जन्म जयंती पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उनकी संपूर्ण संकलित रचनाओं के अंतिम 5 खंडों का लोकार्पण किया।
काळा वरिसायिल भारती पदैप्पुगल शीर्षक से कालानुक्रमिक क्रम में प्रकाशित इन 23 खंडों का चयन और संपादन सीनी विश्वनाथन द्वारा किया गया है। इस लोकार्पण समारोह में वह भी उपस्थित थे।
लोकार्पण से पहले इन खंडों के बारे में माननीय प्रधानमंत्री को विस्तृत जानकारी, साहित्य अकादेमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने दी। इस लोकार्पण समारोह में माननीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अतिरिक्त श्री राव इंद्रजीत सिंह माननीय संस्कृति राज्य मंत्री और माननीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन के अलावा संस्कृति मंत्रालय के सचिव अरुणीश चावला और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विभिन्न भारतीय भाषाओं के महत्त्वपूर्ण साहित्यकार भी उपस्थित थे। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री ने सीनी विश्वनाथन के छह दशकों के श्रम को सराहते हुए कहा कि उनका यह कार्य साहित्य जगत के लिए एक बैंच मार्क बनेगा।