नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी और उनकी सरकार पर ट्विटर के जरिए धावा बोलते आ रहे हैं। किसान आंदोलन हो या बजट, मंहगाई हो या फिर लद्दाख की समस्या, राहुल लगातार मोदी सरकार पर सवाल दाग रहे हैं। अपने ताजा ट्वीट में उन्होंने एक बार फिर से किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर वार किया है।
जीविका अधिकार है, उपकार नहीं!#मोदी_MSP_दो
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 7, 2021
उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘जीविका अधिकार है, उपकार नहीं!#मोदी_MSP_दो।’ राहुल गांधी का ये ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मालूम हो कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को 100 दिन पूरे हो गए हैं। लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं हैं।

