प्रतापगढ़ (सुरेश यादव): विश्वनाथ गंज विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्या को सुनने के लिए मान्धाता नगर पंचायत कार्यालय पर सांसद डाक्टर एस पी सिंह पटेल ने जनसमस्या कार्यक्रम का आयोजन किया। मान्धाता नगर पंचायत कार्यालय में विश्वनाथ गंज विधानसभा क्षेत्र के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे और क्षेत्र, गांव से संबंधित तमाम लिखित शिकायत सासंद डाक्टर एस पी सिंह पटेल के सामने रखी।
जिसमें अकोढिया, शोभीपुर, अहिना, कटाता, गाजीपुर, बासुपुर, संडवा खास, मडियारी, पर्वतपुर, बलापुर खुरदहा,सहेरुआ , उदापुर , धनीपुर , भगवत गंज, पनियारी , अंतपुर , सराय मेदीराय , अमैया मऊ ,तरौल ,मान्धाता नगर पंचायत क्षेत्र सराय हरिनारायण, मान्धाता बाजार सहित तमाम ग्राम सभा के लोगों ने सड़क, इंटर लॉकिंग, बिजली, नाली, खड़ंजा, आवास, दिव्यांगजन ने तिपहिया साईकिल, ट्रांसफार्मर, जैसी तमाम समस्या को लेकर सांसद डाक्टर एस पी सिंह पटेल को लिखित शिकायत दी।
जनसमस्या कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को सभी शिकायत अग्रेषित कर इनके निपटारे के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित करतें हुए सांसद डाक्टर एस पी सिंह पटेल ने कहा कि जनता की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हल होना चाहिए। जनता को तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो इसका ख्याल रखा जाना चाहिए।
सांसद डाक्टर एस पी सिंह पटेल के इस जनसुनवाई कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष भईया राम पटेल, विश्वनाथ गंज विधानसभा महासचिव प्रदीप यादव, समाजवादी पार्टी मान्धाता नगर पंचायत अध्यक्ष कुलदीप यादव, युवाजन सभा जिला अध्यक्ष संजीव पटेल, महेन्द्र यादव, राजकुमार यादव, संजय यादव, राजन विश्वकर्मा, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे, सांसद डाक्टर एस पी सिंह पटेल के पीआरओ जितेन्द्र पटेल के देखरेख में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में सभी शिकायत को सूचीबद्ध कर संबंधित विभाग को भेजा गया और ज्यादातर शिकायत का निपटारा जनसमस्या कार्यक्रम के दौरान ही कर दिया गया।