होजाई: असम राज्य में कुछ राजनीति पार्टियों के अपने विकास के कारण राज्य का विकास ठप्प हो चुका है। राज्य में 1 वर्ष तक चला का आंदोलन उसके बाद दूसरा वर्ष करुणा महामारी में गुजर गया। भाजपा सरकार को सिर्फ 03 वर्ष का समय मिला कार्य करने के लिए। कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेकने हेतु 1 साल तक का आंदोलन को चालू रखा और राजनीति कर सत्ता हथियाने की कोशिश की। इसका जबाब आगामी चुनाव में जनता देगी। उक्त वक्तब्य होजाई जिला के अंतर्गत जोड़ापुखरी स्थित नवनिर्मित 2 सौ बिस्तर वाला अस्पताल के शुभारम्भ के समय राज्य के प्रभावशाली मंत्री डॉ हेमंत विश्व शर्मा ने कहा। हेमंत विश्व शर्मा ने अपने भाषण में आगे कहा कि जापान के प्रधानमंत्री असम में उपस्थित होकर कई उद्योग स्थापित करने की सुविधा प्रदान करने वाले थे किंतु उसी समय असम में नागरिक संशोधन कानून के विरोध के वजह से नहीं हो पाए जिसके चलते असम में औद्योगिक विकास काफी प्रभावित हुआ।

साथ ही हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि चुनाव के बाद होजाई में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। हेमंत विश्व शर्मा ने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि 2 साल के अंदर होजाई में रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और 2सौ बिस्तर वाले अस्पताल का निर्माण किया गया है । इसके साथ ही भाजपा सरकार ने चुनाव के समय किया गया अपना वादा पूरा कर दिया। राज्य के सभी सड़क, व्रिज़ शिक्षा अनुष्ठान, चिकित्सालय, महिलाओं के लिए अरुणोदय योजना के साथ साथ कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया है ।

वही छात्र- छात्राओं के लिए मुफ्त में किताब मुहैया कराना ,डिग्री छात्र – छात्राओं को पुस्तक खरीदने हेतु 15 सो रुपए तक मुहैया कराया है। सभा के बाद मंत्री ने होजाई में जनसंपर्क अभियान की भी शुभारंभ किया। उसके बाद हेमंत विश्व शर्मा होजाई रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय मे प्रशासनिक भवन का शिलान्यास कर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि होजाई विश्वविद्यालय के अंदर B.Ed के साथ-साथ M.Ed की पढ़ाई भी जल्द शुरुआत की जाएगी। विश्वविद्यालय के विकास के लिए मंत्री ने आगामी 5 वर्षों में एक सौ करोड़ रुपए देने का वादा किया ।
असम राज्य होजाई जिला ब्यूरो राज कुमार चौहान की रिपोर्ट Yadu News Nation

