आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश
देवरिया: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आगामी 01 मार्च से 06 मार्च तक सभी नगर निकाय/नगरपालिका स्तर पर स्वनिधि ऋण मेला के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी अमित किशोर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों, बैकर्स एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होने निर्देश दिया कि सभी बैकर्स इस योजना के तहत स्वीकृत आवेदन पत्रों के सापेक्ष शतप्रतिशत ऋण वितरण करना सुनिश्चित करेगें। जिलाधिकारी श्री किशोर ने कहा कि स्थानीय निकाय स्वनिधि लोन मेला के सफल क्रियान्वय में जुडे सभी अधिकारी अपनी सहभागिता निभायेगें और शतप्रतिशत पथ विक्रेताओं के स्वीकृत आवेदनों के अनुरुप ऋण उन्हे उपलब्ध करायेगें, ताकि वह अपने स्वरोजगार को स्थापित कर सके और जीविकोपार्जन के साथ-साथ आर्थिक रुप स्वालम्बित हो सके। उन्होने बैंकर्स को निर्देश दिया कि इसके लिये वे नोडल अधिकारी भी नामित कर दें एवं उनके साथ एक प्रशासनिक/विकास विभाग के अधिकारी को भी नोडल अधिकारी नामित कर लगाया जाये, ताकि इसका प्रभावी अनुश्रवण हो सके। जनपद स्तर पर इस कार्यक्रम के लिये अपर जिलाधिकारी प्रशासन को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इस योजना के तहत जो लाभार्थी ऋण प्राप्त कर चुके है, उन्हे स्वनिधि ऋण मित्र के रुप में जोडा जाये और उनके अनुभव को साझा किया जाये, ताकि अन्य लोग इससे प्रेरित हो सके। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि स्थानीय बैंकर्स की मिटिंग कर इसका अनुश्रवण करें एवं शिविर के माध्यम से लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करायें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज ने बताया कि जनपद का वार्षिक लक्ष्य 6252 पथ विक्रेताओं को इस योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्धारित किया गया है। गौरा बरहज नगरपालिका का लक्ष्य 567 एवं देवरिया नगरपालिका परिषद का 2007 का लक्ष्य रखा गया है। बैकों में अभी 5824 आवेदन लम्बित है। उन्होने सभी अधिशासी अधिकारियों से कहा कि 25 फरवरी तक माइक्रोप्लान तैयार कर अनिवार्य रुप से डूडा विभाग को उपलब्ध करायें।

इस दौरान जिला सलाहकार एवं साख समिति की त्रैमासिक बैठक भी जिलाधिकारी द्वारा लिया गया। उन्होने ऋण जमा अनुपात को बढाये जाने का निर्देश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना, किसान के्रडिट कार्ड जारी करने, पशुपालक एवं मत्स्य पालक कृषकों को फसली ऋण उपलब्ध कराये जाने सहित अन्य वित्त पोषित योजनाओ ंकी गहनता से समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी एवं आवश्यक निर्देश बैंकर्स व अन्य जुडे अधिकारियों को दिया गया। इस बैठक में उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, एलडीएम राकेश कुमार, डीडीएम नाबार्ड संचित सिंह, अधिशासी अधिकारी गौरा बरहज, जीएम जीआईसी अनुराग यादव, विभिन्न बैंकों के प्रबंधक/प्रतिनिधि गण एवं पथ विक्रेता संघ के पदाधिकारी सहित अधिशासी अधिकारी गण व अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

