देवरिया: पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र के निर्देशन में जनपद देवरिया के समस्त थानों द्वारा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने उद्देश्य से अपने अपने क्षेत्रातंर्गत फुट पेट्रोलिंग, सघन वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की जाती है, जिसके क्रम में दिनांक सोमबार को प्रभारी निरीक्षक तरकुलवा द्वारा मय फोर्स फुट-पेट्रोलिंग, संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान चौकी पथरदेवा के पश्चिमी तिराहे पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला राह भटक गई थी, जिससे काफी परेशान थी। नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम फुलपति पत्नी ओमप्रकाश मल्ल पता मल्ल परसिया थाना कोतवाली जनपद देवरिया बताई तथा बताई की मेरी मामी की मृत्यु हो गई है जिसके लिए मैं अपने ननिहाल कनकी पट्टी थाना बघौचघाट जाने के लिए दोपहर 12 बजे घर से निकली थी रास्ता भूल गई हूं काफी परेशान हूं इस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा उसे आश्वासन देते हुए कुछ नाश्ता करा कर वृद्ध महिला को अपने साथ सरकारी वाहन से ले जाकर उनके गंतव्य पर पूर्ण तस्दीक करने के उपरांत छोड़ा गया। वृद्ध महिला द्वारा प्रभारी निरीक्षक तरकुलवा तथा मौजूद पुलिसकर्मियों को मां स्वरूप आशीर्वाद प्रदान किए गए।
उत्तरप्रदेश देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

