इग्नू क्षेत्रीय केंद्र रांची में समन्वयक बैठक का आयोजन

रांची। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र रांची (एलएससी – 31051) में समन्वयक बैठक का आयोजन किया गया है। पूर्वाह्न में पंजीकरण के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्जवलन संयुक्त रूप से आरडी डॉ.एस.मोहंती, डिप्टी रजिस्ट्रार ,जे.पी.ओझा जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के इग्नू समन्वयक डॉ.त्रिपुरा झा ने उद्घाटन किया। प्रतिभागियों द्वारा स्वयं-परिचय एवं समन्वयकों द्वारा एलएससी रिपोर्ट की प्रस्तुति की गई। दूसरे पर्याय में लर्नर समर्थन और आउटरीच कार्यक्रम डॉ एस मोहंती द्वारा शिकायत निवारण मीटिंग (ऑनलाइन / ऑफलाइन), एलएससी सूचना काउंटर, आउटरीच कार्यक्रमों का संचालन, नए कार्यक्रमों का सक्रियण किया गया। उसके बाद शैक्षणिक समर्थन डॉ एस मोहंती द्वारा , शैक्षणिक परामर्श (सिद्धांत / व्यावहारिक), शैक्षणिक सलाहकारों की ऑनलाइन, शैक्षणिक समर्थन किया। अपराह्न में शैक्षणिक सहायता – II डॉ. मोती राम द्वारा असाइनमेंट मूल्यांकन किया गया। उसके बाद खातों और अन्य अभिलेखों का रखरखाव एलएससी श्री जेपी ओझा और टीम द्वारा किया गया। श्री जे पी ओझा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस समन्वयक बैठक में जमशेदपुर चाईबासा, सिमडेगा, धनबाद, डाल्टनगंज, पलामू, लोहरदगा, साहेबगंज आदि विभिन्न इग्नू केन्द्र के समन्वयक शामिल हुए।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in